Sunday, November 24, 2024
Hometrendingशिक्षा : संस्था प्रधान दसवीं की अंक तालिका से मिलान कर जारी...

शिक्षा : संस्था प्रधान दसवीं की अंक तालिका से मिलान कर जारी करें टीसी, निदेशक ने दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को 11 वीं में प्रवेश के लिए अंक तालिका जारी करने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिए है। निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में संभागीय संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, संस्था प्रधानों को जारी किए निर्देशों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था, लेकिन अजमेर बोर्ड से अंक तालिका विद्यार्थियों तक नहीं पहुंची है, इसके अभाव में विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं प्रवेश के लिए संस्था प्रधान स्थानांतरण प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, इस कारण विद्यार्थियों को 11 वीं में प्रवेश के लिए कठिनाई हो रही है।

निर्देश के अनुसार बोर्ड ने ऑनलाइन परिणाम जारी किया था, ऐसे में विद्यार्थियों की ऑनलाइन अंकतालिका के आधार पर स्थानांतरण प्रमाण-पत्र का आवेदन होने पर संबंधित संस्था प्रधान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट से अंकतालिका मिलान कर स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करें। कक्षा दसवीं की उक्त अंकतालिका व स्थानांतरण प्रमाण पत्र के आधार पर विद्यार्थी जिस विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है, उस विद्यालय का संस्था प्रधान भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट से अंकतालिका का मिलान कर कक्षा 11 में स्थायी प्रवेश देना सुनिश्चित करें।

शिक्षा : कक्षा 1 से 12 तक के प्रथम परख की तैयारी, सरकारी विद्यालयों में नौ सितंबर से वितरित होंगे प्रश्न पत्र…

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभाग ने सत्र 2021-22 में विद्यार्थियों के प्रथम परख की तैयारियां शुरू कर दी है। आओ घर सीखे-2-0 कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी कितना सीख पाए हैं, इसकी परख की जाएगी। इसी उद्देश्य से सितंबर माह में मूल्यांकन किया जाना है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, पदेन जिला परियोजना समन्वयक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पीईईओ को निर्देश जारी किए है।

इसके अनुसार सत्र 2021-22 सरकारी विद्यालयों में प्रथम परख 09 सितंबर को आयोजित किया जाना है। इसके लिए बिट-ले लिंब उपलब्ध करवा दिया जाएगा। वहीं 21 जून से शुरू हुए आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को अब तक जितना ई-कंटेट प्रति विषय भेजा गया है, उसी केे आधार पर मूल्यांकन कार्य किया जाना है। जिन विषयों के लिए किसी भी ई-कंटेट का वितरण नहीं हुुआ है, उन विषयों के लिए मूल्यांकन अभी नहीं किया जाएगा। इसके लिए जो भी आगामी तिथि निर्धारित होगी उसकी सूचना अलग से दी जाएगी।

सभी विषयों का एक प्रश्नपत्र…

मूल्यांकन प्रपत्र पैटर्न के तहत नौ सितंबर को आयोज्य परीक्षा कक्षा 1 से 10 के लिए सभी विषयों का एक सम्मिलित प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही कक्षा 11 व 12 के लिए हिन्दी तथा अंग्रेजी अनिवार्य का प्रश्नपत्र सम्मिलित रूप् से एवं वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्र पृथक-पृथक उपब्ध करवाए जाएंगे। प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक विषय के 20 अंक है। सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे। कक्षाओं के लिए ग्रुप बनाए गए हैं।

वाट्सएप से मूल्यांकन पत्र

जो विद्यार्थी डिजिटल पहुंच में है, उन्हें 9 सितंबर को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मूल्यांकन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थी अपने मोबाइल से प्रथम मूल्यांकन पत्र प्राप्त कर अपनी कार्य पुस्तिका के मध्य के पिन पेज पर उसे नोट करके, हर करके अपने कक्षाध्यापक को निर्धारित तिथि पर उपलब्ध करवाएंगे। विद्यार्थी इस मूल्यांकन पत्र की पिं्रटेड प्रति विद्यालय आकर प्राप्त कर सकेगा। जिनकी डिजिटल पहुंच नहीं है, उन विद्यार्थियों को शिक्षक होम विजिट के दौरान मूल्यांकन प्रपत्र प्रिंट करके उपलब्ध करवाएंगे। कक्षा 9 से 12 के जो विद्यार्थी अध्ययन के लिए विद्यालय जा रहे हैं, वह अपने कक्षाध्यापक से मूल्यांकन प्रपत्र प्राप्त कर प्रथम परख विद्यालय में ही दे सकते हैं, 13 सितंबर को विद्यार्थी से मूल्यांकन पत्र की हल की गई हार्ड कॉपी का एकत्रण करेंगे। सभी विद्यार्थियों से हल मूल्यांकन पत्र संग्रह का दायित्व कक्षाध्यापक का रहेगा।

विद्यार्थी स्वयं विद्यालय आकर अथवा शिक्षक होम विजिट से मूल्यांकन पत्र संग्रह करेंगे। मूल्यांकन के लिए सभी षियों के प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजी विद्यालयों को अलग से उपलब्ध कराई जाएगी। मूल्यांकन प्रपत्र की जांच विषयाध्यापक से 16 सितंबर तक कर कक्षाध्यापक को विद्यार्थियों के प्राप्तांकों को एकत्रित कर शाला दर्पण मॉड्यूल पर 18 सितंबर तक अनिवार्य रूप से इसकी प्रवष्टि करनी होगी।

गैर सरकारी में 30 तक…

गैर सरकारी विद्यालयों में 30 सितंबर तक प्रथम परख का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular