







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शिक्षा विभाग में आज वंचितों का टीकाकरण हुआ। ग्रामीण क्षेत्र की कक्षा आठवी तक की विद्यालयों के कार्मिकों का टीकाकरण किया गया।
इसमें आज माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने भी टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के कार्मिकों में प्रदेशभर में रिकार्ड टीकाकरण हुआ था, उस दिन करीब 20 हजार कार्मिक वंचित रहे थे। जिनका टीकाकरण आज किया गया।
ऑल ओवर प्रतिशत…
शिक्षा विभाग में 17 व 19 फरवरी को हुए टीकारण के दौरान प्रदेशभर में 92.92 प्रतिशत रहा। दो चरणों में शिक्षा विभाग में 1 लाख 52 हजार 650 कार्मिकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, इसमें से 17 और 19 फरवरी हुए टीकाकरण में 1लाख 41 हजार 849 लोगों के टीकाकरण हुआ।
आज 62.90 प्रतिशत…
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशभर की ग्रामीण स्कूलों में चले अभियान के दौरान आज 62.90 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। इसमें 18 हजार 309 कार्मिकों के टीकारण हुआ।



