बीकानेर abhayindia.com शहर में उस्ताबारी रोड पर सालों से जर्जर भवन में चल रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक की दीवार ढह जाने के मामले में गुरूवार को शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया। कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी कर जर्जर भवन को खाली करने के निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया कि जिस भवन में राजकीय स्कूलें चल रही थी, उस भवन की हालात वाकई में खस्ता है, जो कभी हादसे का सबब बन सकता है। इसे देखते हुए दोनों ही स्कूलों को अविलंब अस्थाई रूप से स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया गया है। यहां राजकीय दफ्तरी चौक स्कूल और राजकीय बालिका तेलीवाड़ा स्कूल संचालित हो रही थी, दोनों ही स्कूलों को अब दूसरी जगह स्थानान्तरित किया जायेगा। इसके अलावा भी शहर में जो राजकीय स्कूलें जर्जर भवनों में चल रही है उनका निरीक्षण किया जायेगा। जर्जर भवनों में संचालित स्कूलों को नये भवनों में स्थानान्तरित करने की प्रकिया शुरू की जायेगी।
जानकारी में रहे कि उस्ताबारी रोड पर किराये के जिस सालों पुराने भवन में दो राजकीय स्कूलें संचालित हो रही थी उसकी दिवार मंगलवार रात को भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। बुधवार सुबह जब प्रथम पारी में लगने वाले स्कूल के लिए विद्यार्थी व स्टाफ पहुंचे तो देखा कि बाहरी दीवार गिरी हुई थी। इसके समीप से ही स्कूल में प्रवेश करने का रास्ता है। स्कूल के मुख्यद्वार के ऊपर की पट्टियां जर्जर होने के कारण उसे तो स्थायी रूप से पहले ही बंद कर रखा है। ऐसे में वैकल्पिक रास्ते से ही बच्चे प्रवेश करते हैं, इसकी समीप ही दीवार ढह गई। इस भवन के अन्य कमरे व दीवारें भी जर्जर है। ऐसें खस्ताहाल भवन को खाली नहीं किया जाना खतरे का सबब बन सकता था।