








बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को बीकानेर के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। शिक्षा मंत्री दिलावर यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
दिलावर रेल मार्ग द्वारा गुरुवार प्रातः 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। दिलावर प्रातः 9 बजे रन फॉर रिवॉल्यूशन इन एजुकेशन को रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रातः 10 बजे से हल्दीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महारानी राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी बाजार का निरीक्षण करेंगे।
शिक्षा मंत्री प्रातः 11:30 बजे शिक्षा निदेशालय में प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे शिक्षा विभाग मंत्रालय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। समारोह वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। दिलावर सायं 5 बजे जिला परिषद में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे और सायं 7 बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।





