Thursday, January 16, 2025
Hometrendingगणगौर मेले के दौरान जलहौद की छत गिरी, ...बच गए डेढ़ दर्जन,...

गणगौर मेले के दौरान जलहौद की छत गिरी, …बच गए डेढ़ दर्जन, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नोखा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नोखा तहसील के गांव रोड़ा में गणगौर मेले के दौरान पानी से भरे जलहौद की छत भर-भरा कर गिर गई, जिससे एकबारगी हड़कंप सा मच गया। जब हादसा हुआ तब जलहौद की छत पर करीब डेढ़ दर्जन लोग खड़े थे, जो अंदर पानी में गिर गए, गनीमत रही की किसी प्रकार की जनहानि का नुकसान नहीं हुआ।

घटना के बाद ग्रामीणों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए जलहौद के अंदर गिरे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना कर दी। आपको बता दें कि सोमवार को रोड़ा गांव में गणगौर की सवारी देखने के लिए पास में एक जलहौद की छत पर कुछ लोग खड़े थे। जलहौद पुराना होने के कारण उसकी छत पर खड़े लोगों का भार सहन नहीं कर पाई और छत भरभरा कर टूट गई। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक बिहारी लाल बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत कर जलहौद का पानी तुरंत खाली करवाया और जलहौद में गिरने वाले लोगों की कुशलक्षेम पूछी।

अर्जुनराम मेघवाल, मीणा, जोशी सहित इन नेताओं को हैं जान का खतरा, …इसलिए मांगे सुरक्षाकर्मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular