







हे! मां तेरी जय हो…
बीकानेर/कोलकाताAbhayindia.com शारदीय नवरात्रा में देवी उपासना का विशेष महत्व बताया गया है। आज दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा के स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। घरों में कन्या पूजन हुए, मंदिरों में विशेष शृंगार किया गया। नवरात्रा में हर साल पश्चिमी बंगाल में दुर्गापूजा महोत्सव मनाया जाता है।
यह भव्य रूप में होता है, जगह-जगह बड़े- बड़े पंडाल सजते हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी दिशा-निर्देशों के चलते पंडाल तो सजे हैं, लेकिन उनका आकार छोटा रखा गया है। ताकि ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हो सके।
पूजा की धूम…
कोलकाता में सैकड़ों स्थानों पर दुर्गापूजा पंडाल इस बार भी सजे हैं। इनमें हर साल की तरह अलग-अलग थीम पर आधारित पंडाल बनाए गए। आज अष्टमी पर पूजा पंडालों में देवी की पूजा अर्चना की गई। सप्तमी, अष्टमी और नवमीं तीन दिन पूजा की धूम रहेगी। इस बार बद्रीनाथ, कैदारनाथ सहित कई तरह की थीम पर पंडाल बनाए गए हैं। दशमी के दिन देवी प्रतिमाओं का विसर्जन नदी में किया जाएगा।
बीकानेर में यहां पर…
बीकानेर में इस बार बहुत ही कम स्थानों पर देवी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसमें मुख्य तौर पर मोहता चौक, बारहगुवाड़, रत्ताणी व्यासों के चौक में देरासरी परिवार में देवी प्रतिमा स्थापित की गई है। इस बार रानी बाजार स्थित प्राचीन बंगाली मंदिर में देवी की प्रतिमा स्थापित नहीं हुई।
कोरोना का साया...
इस बार विश्वभर में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार दुर्गा पूजा पंडाल सजे तो है, लेकिन पूरी सावधानी, सुरक्षा के पूरे इंतजामों के साथ सजे हैं। इसमें पंडाल खुले हैं, ताकि अधिक भीड-भाड़ नहीं हो। पूजा कमेटियां पूरी तरह से सतर्क हैं। सेनेटाइजर सहित सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं।
दुल्हन की तरह सजाया…
कोरोना संक्रमण का भय है, लेकिन श्रद्धालुओं में देवी माता के प्रति अटूट आस्था है, यही वजह है कि पूजा महोत्सव को लेकर कोलकाता में गली-मोहल्लों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रात के समय पूरा शहर रंगीन रोशनियों से नहाया नजर आ रहा है।
हर पंडाल में रंगीन रोशनियों से खास तरह की सजावट की गई है। जो हर आने-जाने वाले को अपनी खींच लेता। पंडालों के आगे गुजरने वाले राहगीरों के पांव अपने आप थम जाते हैं, हर कोई ठहर कर देवी की चिताकर्षक प्रतिमा, पंडालों की सुन्दरता को देख अचंभित रह जाता है।
रिपोर्ट: एन.डी.भूतड़ा, (कोलकाता संवाददाता)



