Friday, January 24, 2025
Hometrendingयूनिवर्सिटी महिला बैडमिंटन में डूंगर कॉलेज विजेता, पुरस्‍कार समारोह आयोजित

यूनिवर्सिटी महिला बैडमिंटन में डूंगर कॉलेज विजेता, पुरस्‍कार समारोह आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज सिस्टर निवेदिता गर्ल्स कॉलेज की तत्वावधान में एल एम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जवाहर नगर में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष मिश्री बाबू तथा समाजसेवी जेपी व्यास ने किया।

आयोजन सचिव डॉ श्यामा पुरोहित बताया कि प्रतियोगिता में चूरु, हनुमानगढ़, संगरिया, भादरा, गंगानगर और बीकानेर की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। डूंगर कॉलेज बीकानेर इस प्रतिस्पर्धा में विजेता टीम रही तथा चौधरी बीआर गवर्नमेंट कॉलेज गंगानगर उपविजेता रही।

इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष मिश्री बाबू ने सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी और हार जीत से दूर रहकर अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

प्राचार्य डॉ रीतेश व्यास ने आयोजन के लिए विश्वविद्यालय का आभार जताया। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हितेंद्र मारु व उत्कर्ष किराडू ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान डॉ बलदेव व्यास, बिशनाराम गोदारा, सुषमा व्यास, आशीष पुरोहित, सरोज स्वामी, महेश पुरोहित, हरि किशन रंगा, गणेश दत्त पुरोहित ने सहयोग दिया। समापन के दौरान विश्वविद्यालय टीम की घोषणा की गई। 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular