जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन के चलते कर्मचारी चयन बोर्ड ने रविवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। रेलवे ट्रेक बाधित होने के चलते प्रदेश में परिक्षार्थियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में समस्या उठानी पड़ती, इसके मद्देनजर बोर्ड ने ये फैसला किया है। आपको बता दें कि रविवार को पर्यवेक्षक व कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा होनी थी, लेकिन गुर्जर आंदोलन के चलते बोर्ड ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
इधर, गुर्जर आंदोलनकारी सर्द मौसम में भी रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं। गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला ने ट्रेक पर ही खाना खाया, इस दरम्यान उन्होंने आंदोलन की आगामी रणनीति पर भी चर्चा की। शनिवार सुबह दौसा—सिकंदरा चौराहे पर भी गुर्जर नेता भारी समर्थकों के साथ रणनीति बनाने में जुटे हुए थे। गुर्जरों ने मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस बीच गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने इस बार दो टूक कह दिया है कि सरकार कई बार आरक्षण के नाम पर हमें धोखा दे चुकी है। अब और धोखा नहीं खाएंगे। वार्ता के लिए ट्रेक पर ही आना होगा। गौरतलब है कि गुर्जर आंदोलन के दौरान सवाईमाधोपुर में रेलवे ट्रैक पर दूर-दूर तक तंबू गाड़ दिए गए हैं। शुक्रवार रात सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव भी जलाए गए। वहीं, सर्द रात में ट्रैक पर मौजूद गुर्जर समुदाय के लोगों के लिए आसपास के गांव वालों ने चाय-नाश्ते के साथ ही खाने की व्यवस्था भी की।
सूत्रों की मानें तो आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज के लोगों के भोजन की तैयारी मकसूदन पूरा स्थित देवनारायण मन्दिर में हो रही है। यहां आसपास के 15 गांवों के लोग भोजन से संबंधित व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। इस दौरान गुर्जर समाज में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच कुछ लोग भजन कीर्तन भी कर रहे हैं।
जैसलमेर में हादसा, बीकानेर के व्यक्ति की मृत्यु, चार जने जख्मी