







बीकानेर abhayindia.comअंबाला मंडल पर हरिद्वार -लक्सर स्टेशनों के बीच में दोहरीकरण कार्य होगा। इस कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के चलते रेल यातायात प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 04888, बाड़मेर -ऋषिकेश स्पेशल 28 दिसंबर से 04 जनवरी तक (08 फेरे) एवं ट्रेन संख्या 04887, ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल 29 दिसंबर से 05 जनवरी तक (08 फेरे) प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
यह आंशिक रद्द रहेगी…
ट्रेन संख्या 09609, उदयपुर सिटी -हरिद्वार जो 28 दिसंबर से 04 जनवरी तक (08 फेरे) उदयपुर सिटी से रवाना होगी वह दिल्ली तक ही संचालित की जाएगी। अर्थात यह ट्रेन दिल्ली- हरिद्वार के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09610, हरिद्वार -उदयपुर सिटी ट्रेन 29 दिसंबर से 05 जनवरी तक (08 फेरे) दिल्ली से उदयपुर सिटी के बीच संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन हरिद्वार-दिल्ली के मध्य रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार जो 29 दिसंबर से 05 जनवरी तक (08 फेरे) श्री गंगानगर से रवाना होगी वह सहारनपुर स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन सहारनपुर-हरिद्वार के मध्य रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04712, हरिद्वार – श्रीगंगानगर ट्रेन 29 दिसंबर से 05 जनवरी तक (08 फेरे) सहारनपुर से श्रीगंगानगर के मध्य संचालित होगी, अर्थात यह ट्रेन हरिद्वार-सहारनपुर के मध्य रद्द रहेगी।



