Sunday, November 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : पशुपालन विभाग की दोहरी नीति, कार्मिकों के परिचय पत्र...

बीकानेर : पशुपालन विभाग की दोहरी नीति, कार्मिकों के परिचय पत्र मेें नहीं रही समानता, संगठन ने जताया रोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पशुपालन विभाग कार्मिकों के परिचय पत्र बनाने को लेकर असमानता नजर आ रही है।

विभाग ने जिला स्तर पर विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों के परिचय पत्र संयुक्त निदेशक के हस्ताक्षर से जारी कर दिए, जबकि पशु पालन निदेशालय के निदेशक के हस्ताक्षर से यह परिचय पत्र जारी होने है।

हलांकि इसमें कुछ एक कार्मिकों ही इस तरह के परिचय पत्र जारी किए गए हैं, जबकि शेष कार्मिकों को निदेशक के हस्ताक्षर के परिचय पत्र जारी हुए है। इस संबंध में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत संबंध संगठन ने रोष जाहिर किया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश आचार्य ने पशुपालन निदेशालय से उक्त परिचय पत्रों को एक समान करने की मांग उठाई है।

आचार्य ने रोष जताते हुए कहा है कि विभागीय उदासीनता का खमियाजा कार्मिकों को भुगतना पड़ रहा है। आचार्य के अनुसार विभाग ने पहले संयुक्त निदेशक कार्यालय से परिचय पत्र जारी कर दिए इनमें कार्मिक के पदस्थापन की शाखा अंकित है, लेकिन राज्य सरकार के स्तर पर पशुपालन विभाग के निदेशक की ओर से जारी परिचय पत्र प्रदेशभर में मान्य है। ऐसे में भविष्य में उक्त कार्मिकों का तबादलता होता है, तो उनके लिए परेशानी होती है।

आदेश यह हुए है जारी…

आचार्य ने बताया कि इस संबंध में पशुपालन विभाग के निदेशक ने साफ तौर पर निर्देश जारी कर रखेें है, उसमें स्पष्ट लिखा है कि कार्मिकों के परिचय पत्र एक समान ही होंगे, उसमें निदेशक का ही हस्ताक्षर होगा।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने परिचय पत्रों को एक समान तैयार करने की मांग विभाग के समक्ष रखी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular