Sunday, March 9, 2025
Hometrendingडॉ. युक्ता अग्रवाल की ’सफेद दाग’ पर लिखी पुस्‍तक लोकार्पित, डॉ. चित्रा...

डॉ. युक्ता अग्रवाल की ’सफेद दाग’ पर लिखी पुस्‍तक लोकार्पित, डॉ. चित्रा शर्मा को श्रेष्ठ स्‍त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में शनिवार को डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर की छात्रा डॉ. युक्ता अग्रवाल की लिखी ’’सफेद दाग’’ (विटिलिगों) रोग और उसके उपचार से संबंधित लिखी शोधपूर्ण, पुस्तिका का लोकार्पण कोठारी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चित्रा शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. चित्रा शर्मा ने पुस्तक की भाषा, शैली व शोध पूर्ण चित्रों सहित प्रकाशित लेखों की प्रशंसा की तथा डॉ. युक्ता को मेडिकल विज्ञान की लघु व शोध पूर्ण, जन उपयोगी पुस्तकें लिखने का आशीर्वाद दिया। डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. युक्ता अग्रवाल ने अस्पताल की ओर से डॉ. चित्रा शर्मा का श्रेष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सम्मान प्रदान किया। डॉ. श्याम अग्रवाल ने कविता ’’सीमाहीन धैर्यवाली, मेरे हित की कामनावाली, सम्पूर्ण समर्पणवाली, सदैव शुभंकरी भाव वाली, जननी-धात्री-माता’’ सुनाते हुए नारी के प्रति सम्मान प्रदान किया।

डॉ. युक्ता अग्रवाल ने बताया कि सफेद दाग (विटिलिगो) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें त्वचा पर हल्के सफेद धब्बे दिखाई देते हैं। यह हानिरहित है, लेकिन कभी-कभी यह बच्चों और उनके माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन जाते है। अभिभावकों की चिंताओं को दूर करने, उनको समय पर सही इलाज करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए यह पुस्तिका प्रकाशित की गई है। पुस्तक में सफेद दाग (विटिलिगो) के बारे में लोगों में व्याप्त अंधविश्वास व भ्रांतियों को दूर कर स्वास्थ्य के प्रति चेतना जगाने का प्रयास किया है।

डॉ. युक्ता अग्रवाल ने लोकार्पित कृति को डॉ. चित्रा शर्मा, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. दिव्या मोहता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अचला रामावत, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अग्रवाल, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अविरल असवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ सोनी को भेंट की तथा डॉ. अचला रामावत, डॉ. अविरल व डॉ. दिव्या मोहता का पुष्प माला व स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया। कोठारी अस्पताल के भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर में स्तुति वंदना की तथा सबके स्वस्थ व मंगलमय जीवन की कामना की। अस्पताल के सलाहकार शिव कुमार सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular