Monday, October 28, 2024
Hometrendingडॉ व्यास ने ओम थानवी को भेंट की पुस्तक

डॉ व्यास ने ओम थानवी को भेंट की पुस्तक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com संस्कृति कर्मी इतिहासकार डॉ रीतेश व्यास ने जयपुर प्रवास के दौरान हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व कुलपति ओम थानवी से मुलाकात की। डॉ व्यास ने अपनी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “भवन वास्तु और हवेली स्थापत्य” की प्रति भेंट की। व्यास ने बीकानेर की हवेली स्थापत्य पर विस्तृत चर्चा की और बताया की हवेलियों पर ऐसे अनेक अलंकरण है जो अभी तक अनछुए थे।

डॉ व्यास ने कहा कि विगत पांच वर्षों में किए गए सर्वे को संकलित कर पुस्तक का रूप दिया है। ओम थावनी जी ने विगत दिनों सोशल मिडिया पर पुस्तक के बारे में देखा तो इसे प्राप्त करने की जिज्ञासा प्रकट की थी। डॉ व्यास ने यूजीसी लिस्टेड जरनल *जूनी ख्यात* के दो अंक और व्यास द्वारा देश के प्रमुख संग्रहालयों पर आधारित अपनी विगत वर्ष प्रकाशित हुई पुस्तक *संग्रहालय इतिहास के संवाहक* की प्रतियां भी भेंट की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular