28.4 C
Bikaner
Wednesday, March 22, 2023

दूसरी बार अजमेर मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल बने डॉ. सिंह का बीकानेर आगमन पर स्वागत

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान के तीन मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल और कंट्रोलर पद के लिए पिछले दिनों हुए साक्षात्कार में दूसरी बार अजमेर मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल नियुक्त किये गये डॉ. वीर बहादुर सिंह के शनिवार को बीकानेर आगमन पर शुभचिंतकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बीकानेर पहुंचने के बाद डॉ. वीर बहादुर सिंह ने सबसे पहले नागणेचीजी मंदिर में धोक लगाई। जहां बीकानेर चिकित्सा जगत के डॉक्टर्स और मेडिकल कर्मियों ने उनके स्वागत में जुलूस निकाला और गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

Ad class= Ad class=

इस मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि बीकानेर मेरी कर्मभूमि रही है, इसलिये बीकानेर से मेरा हमेशा जुड़ाव रहा है। जानकारी में रहे कि डॉ. वीबी सिंह पीबीएम अधीक्षक पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है। उनका स्वागत करने वालों में डॉ. परमिन्दर सिरोही, डॉ.बीएल खजोटिया, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, डॉ. रोहिताश कुलरिया, डॉ. संजीव बुरी, डॉ. आशीष जोशी, डॉ. विजय तुंदवाल, डॉ. प्रमोद ठकराल, डॉ. कुसुम सिंह, डॉ. मंजू, डॉ. सुभाष गौड़, डॉ. हरीश आर्य, अजय तुंदवाल, डॉ.दीपक, हाजी वली मोहम्मद, कांग्रेस नेता शशिकांत शर्मा, रोशन बागवान, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, ताहीर अहमद, मुज्जफर अली, लोजपा राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल, जावेद सिद्दकी, रमजान तंवर, चंद्रप्रकाश पालीवाल, वरिष्ठ पत्रकार भवानी शंकर जोशी, श्याम मारू समेत अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles