





बीकानेर abhayindia.com ऊर्जा एवं कला मंत्री डॉ बी डी कल्ला, चूरू जिले के परसनेऊ गांव में सड़क हादसे में मारे गए 8 नव युवकों की मौत के बाद बीकानेर के सुभाषपुरा क्षेत्र में स्थित उनके घर मृतकों के परिजनों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने पहुंचे।
डॉक्टर कल्ला ने मृतकों के परिजनों को ढांढस देते हुए कहा कि उनकी एवं मुख्यमंत्री की भी संवेदनाएं मृतक के परिवारजनों के प्रति है तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि की मृतक के परिवार जनों की सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए डॉक्टर कल्ला ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिवारजनों को यथाशीघ्र दो लाख रूपए तक का आर्थिक मुआवजा देने के लिए अधिकारियों को आदेश दिएं।
डॉ कल्ला के साथ पार्षद जावेद पडिहार, बीकानेर शहर कांग्रेस के महामंत्री अनिल कल्ला सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों ने भी मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का उन्हें भरोसा दिलाया।





