Thursday, September 19, 2024
Hometrendingबीकानेर जिला बैडमिंटन संघ के चुनाव में डॉ. जोशी अध्यक्ष, पुरोहित सचिव निर्वाचित

बीकानेर जिला बैडमिंटन संघ के चुनाव में डॉ. जोशी अध्यक्ष, पुरोहित सचिव निर्वाचित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला बैडमिंटन सघ की वार्षिक साधारण सभा शनिवार को स्थानीय बाहेती भवन में रखी गई। इस वार्षिक साधारण सभा में संघ के सभी पदाधिकारी तथा संबंधित सभी क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे। जिला संघ की इस वार्षिक साधारण सभा में नये पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ। निर्वाचन अधिकारी बुलाकीदास किराडू.पूर्व प्राचार्य टीटी कॉलेज बीकानेर ने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया का सम्पादन करते हुए सर्वसम्मति के आधार पर बीकानेर जिला बैडमिंटन सघ के पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।

संघ के वर्ष 2019-2023 तक के नये निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनन्त जोशीप्राचार्य ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालयबीकानेर को निर्वाचित घोषित किया साथ ही संघ के सचिव पद के लिए नारायणदास पुरोहित भूरसा’ एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए हरिकिसन रंगा का निर्विरोध से निर्वाचन हुआ।

इसके साथ ही सर्वसम्मति से ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिश्री बाबूउपाध्यक्ष आशाराम व्यासप्रेमरतन व्यासजेपी व्यासअनिल व्यासडॉ. महेश शर्माचन्द्रेश हर्षसंयुक्त सचिव पद पर गोपाल रंगाकिसन पुरोहितशिवशंकर जागा तथा 9 कार्यकारी सदस्यों के रूप में मुरलीधर पुरोहित, रामकृष्ण ओझाअमित व्याससंजीव व्यासशौकत अली, योगेन्द्र मारुमहेन्द्र आचार्ययोगेश बिस्सापवन गहलोत का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

चुनाव अधिकारी बुलाकीदास किराडू ने बताया कि चुनाव में राजस्थान बैडमिंटन संघ जयपुर की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्माजिला खेलकूद कार्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में गुरु वशिष्ट अर्वाडीश्रवण कुमार भाम्भू तथा जिला ओलम्पिक संघ से पर्यवेक्षक के रूप में विजेन्द्र रंगा उपस्थित थे तथा इनके पर्यवेक्षण में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

इससे पूर्व जिला संघ की वार्षिक सभा में प्रारम्भ में बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. अनन्त जोशी ने संघ की 2015 से 2019 तक के कार्यक्रमों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं पिछली बैठक में निर्धारित मिन्टस को अनुमोदन के लिए रखा।

राजस्थान बैडमिंटन संघ जयपुर के सचिव केके शर्मा ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी तथा पदाधिकारियों केा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जिला बैडमिंटन संघ अन्तरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी स्व. मंगलचन्द रंगा के पद चिन्‍हों पर चलते हुए बीकानेर में बैडमिंटन को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तराशने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगा।

इस अवसर पर संघ के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू)एवं संरक्षकगण कन्हैयालाल बोथराराजेश चूरारिद्धकरण सेठियाजयचन्दलाल डागाडॉ. अभिषेकबाबूलाल गहलोतअशोक सांखला एवं संदीप चांदना ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। वार्षिक साधारण सभा के अंत के जिला संघ के उपाध्यक्ष प्रेमरतन व्यास ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता बुलाकी हर्ष ने किया।

मंत्री से पंगा पड़ा महंगा, आखिर महिला आरएएस का हो गया तबादला….!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular