










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मारवाड़ हॉस्पिटल के डॉ. गौरव गोम्बर की टीम ने अत्यंत समय पूर्व एवं कमजोर जन्मे बच्चे जिसका जन्म पर वजन 670 ग्राम ही था, उसे दो महीने नर्सरी में रखकर पूर्ण स्वस्थ अवस्था में रखने के बाद अब डिस्चार्ज कर दिया है।
हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. मदन गोपाल भट्टर ने बताया कि बच्चा बीकानेर के श्री कृष्णा न्यूरो स्पाईन हॉस्पिटल की डॉ. शेफाली दाधीच के यहाँ 13 दिसम्बर को पैदा हुआ था। डॉ. गौरव गोम्बर, डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. संतोष चांडक ने अत्याधुनिक नर्सरी में फेफड़े में surfactant डालकर Resspiratory Support System पर रखा। इस दौरान पीक लाइन डालकर आवश्यक दवाईयाँ, मल्टीपल ब्लड कोम्पोनेंट ट्रांस्फुजन दिये गये।
डॉ. गौरव गोम्बर टीम ने इसके लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट, डॉ. शेफाली दाधीच एवं मरीज के रिश्तेदार का धन्यवाद किया। साथ में उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 630 ग्राम के एक शिशु को बचाया गया हैं।





