Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में मिलेगी डॉ. चांडक की सेवाएं, स्पिरोमेट्री मशीन से...

मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में मिलेगी डॉ. चांडक की सेवाएं, स्पिरोमेट्री मशीन से होगी फेफड़ों की निःशुल्क जांच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में परशुराम द्वार के पास स्थित सुदर्शन मेडिकोज में माह के पहले और तीसरे शनिवार को श्‍वसन रोग परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है।

शिविर संयोजक वीरेन्‍द्र जोशी ने बताया‍ कि इस शिविर में पीबीएम अस्‍पताल के सहायक आचार्य एवं श्‍वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि चांडक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर का समय शाम साढे छह बजे से रात आठ बजे तक रहेगा। शिविर में स्पिरोमेट्री मशीन से फेफड़ों की निःशुल्क जांच की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular