Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में डॉक्टरों ने दी आंदोलन की चेतावनी, देखें वीडियो...

बीकानेर में डॉक्टरों ने दी आंदोलन की चेतावनी, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के महाजन कस्‍बे की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के फार्मासिस्ट व महिला के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ रहा है। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने इस संबंध में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

संगठन के बीकानेर सचिव डॉ. सी. एस. मोदी ने बताया कि इस ज्ञापन में फार्मासिस्ट साथ मारपीट करने, सीएचसी में तोडफ़ोड़ करने व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया कि 29 जनवरी को सुबह दस बजे महाजन निवासी महिला ने अन्य लोगों के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महाजन में तोडफ़ोड़ की व फार्मासिस्ट वरूण धवल के साथ मारपीट की।

आरोप है कि चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा बीच-बचाव करने पर उन्हें व उनके स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार एवं अपशब्दों का इस्तेमाल किया। आरोप है कि दवा वितरण केन्द्र में सामान बिखेर दिया एवं सरकारी कागजात फाड़े एवं आरएमआरएम की नगदी भी साथ ले गए। इस प्रकार की घटना से समस्त राजस्थान का चिकित्सक समुदाय व्यथित है, इसलिए दोषियों को गिरफ्तार किया जाए व उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि 48 घंटे में दोषियों पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन तेज करते हुए उसका विस्तार किया जाएगा।

बीकानेर नगर निगम में महापौर के निर्देशों की नहीं हो रही पालना

 सरकार के विरूद्ध कर्मचारी संघर्ष की राह पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular