Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकोरोना से घबराना नहीं, राजस्‍थान में अब तक 10 हजार से ज्‍यादा...

कोरोना से घबराना नहीं, राजस्‍थान में अब तक 10 हजार से ज्‍यादा संक्रमित हुए ठीक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगातार बढने से जहां एक ओर चिंताएं बढ रही है, वहीं दूसरी ओर राहत वाली खबरें भी आ रही है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह साढे दस बजे आई रिपोर्ट में हालांकि 122 नए कोरोना मरीज सामने आए, लेकिन आज ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 298 थी। इसके साथ प्रदेश में अब तक 10 हजार से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

आपको बता दें कि राजस्‍थान में अब तक 622334 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 606279 सैंपल की जांच नेगेटिव आई। वहीं, 13338 संक्रमित मरीज मिले। अब तक 309 मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की खबर यह है कि पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले मरीजों की संख्‍या 10125 पहुंच गई है। इनमें से अब तक अब तक 10034 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के 2904 एक्टिव मरीज है।

विद्युत छीजत पर लगाम कसें, वसूली के लिए चलाए अभियान : डॉ. कल्ला

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular