Saturday, February 22, 2025
Hometrendingसंभागीय आयुक्त ने किया सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन करने का आह्वान, रोट्रेक्ट...

संभागीय आयुक्त ने किया सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन करने का आह्वान, रोट्रेक्ट बीकानेर रहा प्रेरणास्त्रोत

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनाणी ने बताया कि क्लब साथियों द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए क्लब की साप्ताहिक सभा में आह्वान किया गया। प्रकल्प संयोजक मेहुल पुरोहित ने बताया की डिजिटल मार्केटिंग के जमाने में जहां सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं, इसे देखते हुए से नो टू सिंगल यूज़ प्लास्टिक की ऑनलाइन ड्राइव क्लब द्वारा शुरू की गयी जिसका बैनर विमोचन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया।उन्‍होंने रोट्रेक्ट क्लब की सोच ओर नज़रिए की तारीफ़ की एवं अपने स्टाफ़ सदस्यों को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए आग्रह किया एवं क्लब सदस्यों ने रोटरी इंटेरनेशनल के प्रकल्पों के बारे में संभागीय आयुक्त से चर्चा की।

इस अवसर पर अभिमन्यु जाजड़ा, ललित स्वामी, भानु जिंदल, चंद्रेश अग्रवाल, कमल राठी, सत्यम अग्रवाल संग अनेक सदस्य उपस्थित रहे। विदित रहे कि समय समय पर रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर अनेक मुद्दों पर समाज को जागरुक करने के लिए अनेक ऑनलाइन ड्राइव का संचालन करता रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular