








बीकानेर Abhayindia.com अक्षय पात्र फाउण्डेशन (केन्द्रीयकृत रसोईघर) की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूपारी एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रताप बस्ती में विद्यार्थियों के अभिभावकों को खाद्य सामग्री(आटा,चावल, दाल, तेल, मिर्च मसाले) बांटी गई।
इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन कराएं। ताकि सरकार की ओर से निशुल्क योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
इसमें राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम के तहत दोपहर का भोजन, छात्रवृत्ति इंस्पायर अवार्ड योजना आदि का लाभ भी मिल सके। कार्यक्रम में अक्षय पात्रा फाउण्डेश के प्रबंधक, संस्था प्रधान आदि मौजूद रहे।





