







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हर तरफ मास्क को ही कारगर उपाय बताया जा रहा है।
इसी उद्देश्य से महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केन्द्र की ओर से बुधवार को एन-95 मास्क वितरण किए गए। इस दौरान टीबी अस्पताल के श्वसन विभाग में 200 मास्क, बीछवाल स्थित स्वास्थ्य केन्द्र को 50 एवं रेलवे अस्पताल के कोरोना विभाग को 50 मास्क वितरित किए गए।
इसमें चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, आशा सहयोगिनी, नर्सिंगकर्मियों में मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ.माणक गुजरानी, डॉ.रेखा श्रीवास्तव, डॉ.आशु मलिक, डॉ.अजय श्रीवास्वत, डॉ.राजेन्द्र सौगात, रेणु गुजरानी, प्रियंका जैन आदि ने भागीदारी निभाई।



