








बीकानेर Abhayindia.com समाजसेवी आशा पारीक ने आज प्रातः बीकानेर हॉकर्स यूनियन के पुखराज स्वामी के माध्यम से केईएम रोड पर हॉकर्स को कपड़े से निर्मित सैकड़ों मास्क का वितरण किया।
इस मौके पर आशा पारीक ने सभी हॉकर्स को सेल्यूट करते हुए कहा कि आपकी ओर से न्यूज पेपर का वितरण अपनी जान जोखिम में डाल कर किया जा रहा है, जो अनुकरणीय है। उन्होंने सभी हॉकर्स को मास्क पहनकर ही पेपर का वितरण करने की नसीहत दी। साथ ही कहा कि उन्हें जितने भी मास्क की जरूरत होगी वो उन्हें उपलब्ध कराएंगी। इस दौरान सभी हॉकर्स ने पारीक का आभार जताया।
बीकानेर स्थापना दिवस मौके पर अच्छी खबर, बीते 24 घंटों में सवा दो सौ रिपोर्ट नेगेटिव





