Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर राजपरिवार में गर्माया विवाद, बुआ व भतीजियों पर दर्ज हुए मामले

बीकानेर राजपरिवार में गर्माया विवाद, बुआ व भतीजियों पर दर्ज हुए मामले

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर राजपरिवार में चल रहा विवाद एक बार फिर गर्मा गया है। राजपरिवार की सदस्‍य एवं बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी व उनकी बहन महिमा कुमारी के खिलाफ बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, एक अन्‍य मामले में राज्‍यश्रीकुमारी व अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

पहले मामले के अनुसार, लक्ष्मी निवास होटल संचालन करने वाली कंपनी गोल्डन ट्राइ एंगल फोर्टस एंड पैलेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव मिश्रा ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें परिवादी ने बताया है कि सिद्धि कुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी पत्‍नी सुमित शर्मा निवासी गुडगांव हरियाणा ने धोखाधड़ी, छल कपट, षडयंत्र करते हुए अमानत में खयानत कर दी। पुलिस ने इस मामलें में सिद्धि कुमारी और उनकी बहन के खिलाफ धारा 61(2) 238, 316, 318, 343, 308 (2) बीएसएन-2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच अग्रिम अनुसंधान के लिए पुलिस मुख्‍यालय सीआईडी (क्राइम ब्राच) को प्रेषित की जाएगी।

दूसरे मामले के अनुसार, महाराजा गंगा सिंह ट्रस्ट, करणी चैरिटेबल ट्रस्ट सहित राजघराने से जुड़े चार ट्रस्टों से जुड़े संजय शर्मा ने राजश्री कुमारी, मधुलिका कुमारी निवासी मुंबई, हनुमंत सिंह निवासी मॉडर्न मार्केट बीकानेर, गोविंद सिंह राजपूत निवासी गांधी कॉलोनी, राजेश पुरोहित निवासी मुरलीधर कॉलोनी, पुखराज राठौड़ व नवल सिंह निवासी बेलासर हाउस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

परिवादी ने आरोपियों पर एकराय होकर महाराजा गंगासिंह जी ट्रस्‍ट, करणी चैरिटेबल फंड्स ट्रस्‍ट, करणी सिंह फाउंडेशन ट्रस्‍ट, महारानी श्री सुशीला कुमारी जी रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्‍ट के असल दस्‍तावेजात, रेकार्डस, नगदी, संपत्ति आदि ट्रस्‍ट कार्यालय से खुर्द-बुर्द कर दिया। इस मामले की जांच बीछवाल थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular