Monday, May 12, 2025
Hometrendingवेटरनरी: बोर्ड की बैठक में पाठ्यक्रम पर विचार-विर्मश..

वेटरनरी: बोर्ड की बैठक में पाठ्यक्रम पर विचार-विर्मश..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com वेटरनरी विश्वविद्यालय की 11वीं बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता फैकल्टी चेयरमैन और अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने की।

बोर्ड आफ स्टडीज ने शिक्षा और पाठ्यक्रम की गुणवत्ता के बारे में विचार-विमर्श किया। बोर्ड के सदस्य सचिव प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बोर्ड आफ स्टडीज के सदस्यों ने विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक का कार्यवाही विवरण अकादमिक परिषद की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में आनंद कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. सुभाष दुब्बल, संघटक महाविद्यालयों के अधिष्ठाता प्रो. संजीता शर्मा, प्रो. आर.के. जोशी, निजी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता डॉ. एस.बी.एस. यादव (सीकर), डॉ. आर.एन. कच्छवाहा (चौमू), डॉ. ऐलम्ब सेल्वम (जयपुर), अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. त्रिभुवन शर्मा, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा प्रो. जी.एन. पुरोहित, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूडिय़ा, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. ए.पी. सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पन्नू सहित वेटरनरी कॉलेज के विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular