




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस अब एक्टिव मोड पर है। पहले विधानसभा और बाद में लोकसभा चुनावों में हुई पार्टी की हार को लेकर संगठन अब ऐसे नेताओं पर कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कांग्रेस अनुशासन समिति की पहली बैठक शनिवार को होने जा रही है। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना के साथ समिति पदाधिकारी शकुंतला रावत, हाकम अली और विनोद गोठवाल बैठक में शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों की माने तो समिति के पास चुनावों में भितरघात करने और पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी करने की 20 से ज्यादा शिकायतों को भेजा गया था। इस पर बैठक में चर्चा होगी और उसके बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा कर रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व सख्त कार्रवाई करेगा।





