Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingदिलकान्त माचरा का राजस्थान टीम में हुआ चयन

दिलकान्त माचरा का राजस्थान टीम में हुआ चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभाग में कार्यरत शारीरिक शिक्षक दिलकान्त माचरा का अखिल भारतीय सिविल सेवा क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है। केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में मोहाली पंजाब में 12 से 19 मार्च तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़, भरत जैन, उमेश पुरोहित, मोण्टू सोढ़ा, मो. जावेद, कुश्ती संगम के जगन पूनिया, अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव, पूर्व फुटबॉलर ताराचंद जागा (मोलसा), सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, पहलवान महेंद्र सिंह चौहान, नाल के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी, नारायण सिंह भुट्टा, नैमपाल सियाणा, अरुण कुमार पांडे, नवीन गिरी सभी ने चयन होने पर बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular