




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में हिन्दू संगठनों की ओर से नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में शनिवार को धर्मयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जगह–जगह होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, झंडे लगाए गए हैं। पूरे शहर को ही भगवा रंग में रंग दिया गया है। धर्मयात्रा दोपहर सवा तीन बजे स्थानीय एम. एम. ग्राउंड से रवाना होकर शाम सात बजे जूनागढ़ पहुंचेंगी, जहां महाआरती का आयोजन होगा। प्रशासन ने यात्रा के दौरान चप्पे–चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। यात्रा पर पैनी नजर रखने के लिए वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।
हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानन्द व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए मंच ने पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं की पंद्रह टीमें बनाकर उन्हें अलग–अलग जिम्मेदारी सौंपी है। व्यास ने अपील करते हुए कहा है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के नकारात्मक नारों और भाषा का उपयोग नहीं करें।
ये रहेगा धर्मयात्रा का रूट…
बीकानेर में धर्म यात्रा दोपहर सवा तीन बजे एमएम ग्राउंड से रवाना होकर पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यासों के चौक, हर्षों के चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड, सार्दुल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ऊंट भी साथ होंगे। शाही सवारी के रूप में घोड़ों का उपयोग किया जाएगा। इधर, पुलिस प्रशासन ने धर्मयात्रा के दौरान कानून एवं व्यवस्था सुचारू रखने के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा आरएसी की चार बटालियन भी पूरे शहर में यात्रा स्थल के आसपास व संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी।
हिन्दू धर्मयात्रा सहित विभिन्न आयोजनों के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
बीकानेर। नव वर्ष पर हिंदू धर्मयात्रा एवं महाआरती तथा अन्य आयोजनों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने आदेश जारी कर 7 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
आदेशानुसार एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक गोपाल राम बिरदा को एम.एम. ग्राउंड यात्रा प्रारंभ स्थल, उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रामरतन सौंकरिया को एम.एम. ग्राउंड से मौहता चौक तक, उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा को मोहता चौक से कोटगेट तक तथा एमजीएसयू के कुलसचिव यशपाल आहूजा को कोटगेट से जूनागढ़ तक के रैली मार्ग के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवा को पब्लिक पार्क के पश्चिमी गेट के अंदर के क्षेत्र, बीकानेर के उपखंड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार को जूनागढ़ के सामने महाआरती तथा तहसीलदार बिहारी लाल को सूरसागर दीपदान स्थल के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) से समन्वय स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
राजस्थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…





