Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसमन्वित खेती प्रणाली के मॉडल को किया जाए विकसित : प्रो. शर्मा

समन्वित खेती प्रणाली के मॉडल को किया जाए विकसित : प्रो. शर्मा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) कृषि विज्ञान केन्द्र लूनकरनसर एवं बीकानेर की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में केवीके सभागार में आयोजित हुई। 

इस अवसर पर प्रो. शर्मा ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा समन्वित खेती प्रणाली मॉडल विकसित किए जाएं तथा किसानों को इनसे अवगत करवाया जाए। जिससे किसानों को आय सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने जैविक खेती पर जोर दिया तथा कहा कि केवीके द्वारा जैविक खेती क्लस्टर चिन्हित किए जाएं। उन्होंने पशुओं में बांझपन दूर करने में अजोला की भूमिका के बारे में बताया तथा कहा कि जिले में अजोला से संबंधित आंकड़ें एकत्रित किए जाएं। उन्होंने कहा कि केवीके, किसानों से समन्वय रखें तथा उनकी प्रत्येक गतिविधि का फीडबैक सुनिश्चित किया जाए। किसानों के मॉडल फॉर्म की सूची केवीके के पास हो तथा सफलता की श्रेष्ठ कहानियां भी संकलित की जाएं। उन्होंने केवीके को आइसीएआर संस्थानों और राजुवास से समन्वय रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। 

प्रसार शिक्षा निदेशक प्रोफेसर एस. के. शर्मा ने समन्वित खेती प्रणाली का महत्व बताया तथा कहा कि इसे प्रत्येक किसान के खेत तक पहुंचाया जाए। कृषि अनुसंधान केन्द्र निदेशक प्रो. पी. एस. शेखावत ने कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रक्षेत्र दिवस आयोजित करने का सुझाव दिया। केवीके अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दुर्गा सिंह ने बताया कि केन्द्र द्वारा वर्षभर में 49 संस्थागत एवं 53 असंस्थागत प्रशिक्षण आयोजित किए गए। उन्होंने केन्द्र की वर्षभर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

आत्मा निदेशक राजेश नैनावत ने केवीके द्वारा कृषि विभाग के समन्वय से किसानों की समस्याओं के निराकरण के प्रयास किए जाएं। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया ने महिलाओं को खेती की नई तकनीकों के लिए प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया। प्रगतिशील किसान कुशाल सिंह सोढ़ा ने सब्जियों के उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन पर प्रशिक्षण आयोजित करने का सुझाव दिया। 

इस अवसर पर डॉ. राजेश शिवरान, अग्रणी बैंक प्रबंधक एन. के. गौड़, जन शिक्षण संस्थान के रामपाल सोनी, डॉ. राजकुमार कुलहरी, प्रदीप चौधरी, डॉ. मदन लाल रैगर, उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार, डॉ. उपेन्द्र कुमार, पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. भागीरथ सिंह मिठारवाल आदि मौजूद थे। 

गृह विज्ञान महाविद्यालय आया उनियारा का शैक्षणिक दल

बीकानेर। उनियाराटोंक के राजकीय महाविद्यालय के 68 विद्यार्थियों का दल सोमवार को गृह विज्ञान महाविद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण पर आया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. दीपाली धवन ने विद्यार्थियों को कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने महाविद्यालय के पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया, सेमेस्टर सिस्टम सहित विभिन्न अनुसंधान एवं शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान डॉ. मंजू कंवर राठौड़, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह चाहर आदि मौजूद रहे।

देश के विश्वविद्यालयों में वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर फिर शीर्ष पर

बीकानेर : कल से भरे जाएंगे नामांकन, कलक्ट्री में ये रहेंगे बंदोबश्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular