जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री और सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान सचिन पायलट का वो कसम भी पूरी कर ली, जिसमें उन्होंने वादा किया था कि जब तक राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी, तब तक वो साफा नहीं पहनेंगे। सोमवार को कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में पायलट करीब चार साल बाद साफा पहने नजर आए।
राजधानी के अल्बर्ट हॉल पर आयोजित प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, वसुंधरा राजे, शरद पवार, शरद यादव, एमके स्टालिन, फारूक अब्दुल्ला आदि नेताओं की मौजदगी में अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने हिंदी में शपथ ली। इस दौरान पायलट ने साफा पहन रखा था जिसकी काफी चर्चा रही।
आपको बता दें की सचिन पायलट ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि जब तक प्रदेश में पार्टी की सरकार नहीं बनेगी तब तक वे पारंपरिक पगड़ी (साफा) नहीं पहनेंगे। पायलट ने कहा था कि चुनाव प्रचार के दौरान काफी लोगों ने उन्हें तोहफे के रूप में साफा दिया, लेकिन उन्होंने उसे नहीं पहना बल्कि उसे माथे से लगाकर रख दिया। प्रदेश को 2002 के बाद एक बार फिर उपमुख्यमंत्री मिला है। राज्य में सबसे पहले टीकाराम पालीवाल को उप मुख्यमंत्री बनाया गया था। उस समय मोहन लाल सुखाडिय़ा मुख्यमंत्री थे।