







जयपुर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) को नए 19 आरपीएस (RPS) मिल गए हैं। राज्य के गृह विभाग ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
सरकार ने हाल में चयनित आरपीएस अधिकारियों को एसीबी में पोस्टिंग दे दी है। गृह विभाग ने तबादला सूची जारी करते हुए 19 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की विभिन्न जिलों में तैनाती कर दी है।
एसीबी में इन अधिकारियों को मिली पोस्टिंग…
बजरंग सिंह को जयपुर
गोवर्धनलाल खटीक को प्रतापगढ़
भोलाराम यादव को भीलवाड़ा
ललित किशोर शर्मा को जयपुर
डॉ. महावीर सिंह राणावत को जालोर
बृजेश कुमार सोनी को अजमेर
गोपाल सिंह कानावत को बारां
वंदना भाटी को जयपुर
इस्लाम खान को झुंझुनूं
सुरेशचंद जांगिड़ को बीकानेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगाया गया है।
इनके अलावा राजपाल गोदारा को जयपुर, लक्ष्मण दास को अलवर, सतनाम सिंह को अजमेर, नरपत चंद को पाली, सुरेंद्र कुमार शर्मा को सवाई माधोपुर, राजेंद्र सिंह नैन को जयपुर, विश्नाराम को जयपुर, अब्दुल अहमद खान को टोंक और उमेश कुमार ओझा को उदयपुर द्वितीय पर पोस्टिंग दी गई है।
एसीबी में पदस्थापित 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इनमें तेजपाल सिंह को उदयपुर से हनुमानगढ़ और विजय सिंह मीणा को टोंक से राजसमंद लगाया गया है।
बीकानेर : संक्रामक रोगों के इलाज के लिए बनेगा डेडीकेटेड अस्पताल



