Friday, March 29, 2024
Hometrendingशिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने पूरे प्रदेश, सम्भाग और जिले की कार्यकारिणी की घोषित

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने पूरे प्रदेश, सम्भाग और जिले की कार्यकारिणी की घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने आज विभाग के सबसे बड़े संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी 33 जिलों के जिलाध्यक्ष ओर संभाग के संभाग अध्यक्ष घोषित किये हैं।

प्रदेश कार्यकारिणी में कुल 31 सदस्य हैं। जिसमें प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्यामसुंदर व्यास है, प्रदेश महामंत्री पंकज भटनागर, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री राजेन्द्र चौधरी और गोविंद नारायन श्रीमाली , प्रदेश कोषाध्यक्ष महेंद्र रंगा प्रदेश सयुक्त मंत्री, नीरज भटनागर, राजसिंह तंवर, जाकिर हुसैन अदीब, राजेश दैया संजीव पवार प्रदेश संगठन मंत्री कमलेश कुमार हर्ष, कुलदीप जोशी, विश्वप्रिय आचार्य गोकुल प्रसाद सांखला महावीर गुर्जर, प्रदेश कार्यालय मंत्री मूलचन्द आचार्य, शरद चौधरी, बद्री किराडू, कृष्णकांत जोशी राजेन्द्र कुमार मोदी, प्रदेश महिला मंत्री सोनिका करकरा, प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री रोहित व्यास ,मरुधर श्रीमाली गोविंद सिंह राजपुरोहित, कन्हैया लाल किराडू, प्रदेश प्रवक्ता रामेश्वर ओझा बनाए गए हैं। प्रदेश परामर्शक 05 बनाए गए हैं।

कोलायत विधानसभा क्षेत्र को मिले दो महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, मंत्री भाटी….

जिनमें बीकानेर निदेशालय से विष्णु पुरोहित, जोधपुर से पूनमचन्द व्यास, बाड़मेर से पीराराम शर्मा, जयपुर से अनूप नालावत, उदयपुर से महेंद्र सिंह चौधरी को लिया गया है। संघ ने आज 9 संभागों में बीकानेर से कमल नारायण आचार्य, कोटा से श्रीरामजी लाल मीणा, अजमेर से मनोज वर्मा, भरतपुर से मुनीन्द्र सिंह, जोधपुर से गोपाल कल्ला, पाली से  राजेश जोशी, उदयपुर से कमल बाबेल, चूरू से  प्रकाश चन्द्र शर्मा, जयपुर से  संदीप धाबाई को उत्तरदायी दिया गया है।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने आज सभी 33 जिलों के जिलाध्यक्ष घोषित किये हैं, जिसमें बीकानेर से अविकान्त पुरोहित, श्री गंगानगर से महेंद्र खुराना, हनुमानगढ़ से अमरजीतसिंह, कोटा से मनोज श्रगी, बारां से अभिषेक राघव, झालावाड़ दीपक गुप्ता, बूंदी मुकेश मेघवंशी, अजमेर वर्धमान जैन, नागोर रामस्वरूप विश्नोई, भीलवाड़ा शिवराज आचार्य, टोंक कन्हैया लाल चौधरी, भरतपुर प्रदीप शर्मा, सवाईमाधोपुर  प्रभुदयाल गुप्ता, धौलपुर गोपाल शर्मा, करोली राजेन्द्र सिंह, जोधपुर शिवकुमार कल्ला, बाड़मेर दुर्जनसिंह इंदा, जैसलमेर आईदान सिंह, पाली मुकेश बोहरा, सिरोही इंद्रसिंह देवड़ा, जालोर दिनेश कुमार भट्ट, उदयपुर दिलीप सिंह राणा, राजसमन्द विनय पालीवाल, प्रतापगढ़ सुरेश कुमार मुगड़िया, बाँसवाड़ा आशीष दिर्वेदी, डूंगरपुर जिग्नेश शर्मा, चितौड़गढ़ राकेश मोड़, चूरू कुलदीप ढाका, झुंझुनूं सुरेश कुमार भांभू, सीकर महेंद्र सिंह, जयपुर राजेन्द्र मीणा, अलवर  मुकेश शर्मा, दौसा राजेन्द्र सिंह यादव के नामों की घोषणा की गई है। संरक्षक मदनमोहन व्यास ने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता को बधाई दी है।

बीकानेर : जहाजपुर में ड्राईवर को रौंदने की घटना का ज्ञापन देकर जताया विरोध

राजस्थान : कोरोना की रोकथाम के लिए रखा 40 हजार जांचें प्रतिदिन करने का लक्ष्य -चिकित्सा मंत्री  

हेल्थ केअर ऑन कॉल इन कोरोना वॉरियर्स को उपलब्ध कराएंगे निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं

अमिताभ बच्चन ने बीकानेर के मुनव्वर अली और मुंबई के ज़ुबिन सिन्हा का वीडियो किया शेयर

राजस्‍थान में कोरोना : आज 144 नए केस आए सामने, 11 हजार पार पहुंची संख्‍या, जयपुर में सबसे…

राजस्‍थान में “सिस्‍टम” का असर खत्‍म, अब गर्मी दिखाएगी अपना दम, लेकिन 11 जून से…

बीकानेर पूर्व राजपरिवार की सदस्‍य पदमा कुमारी का निधन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular