बीकानेर Abhayindia.com लद्दाख के गलवान घाटी में हुए हमले के विरोध में बजरंग दल विभाग की ओर से आज चीनी झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पहले वीरगति को कीर्ति स्तंभ पर मौन रख पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में विभाग संयोजक बजरंग दल दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने कलक्टर कुमारपाल गौतम को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में प्रधानमंत्री के नाम से दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि जिस प्रकार पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना को खुली छूट प्रदान की गई है उसी प्रकार चीन के खिलाफ भी आक्रमण रवैया अपनाकर भारतीय सेना को खुली छूट प्रदान की जाए।
संयोजक दुर्गासिंह शेखावत ने पुष्पांजलि सभा के बाद चीनी ऍप्स एव चीनी सामानों के बहिष्कार करने के लिए उपस्थित सभी को संकल्प दिलाते हुए इसे जन आंदोलन का रूप देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम अपने तुच्छ स्वार्थों की ख़ातिर China made सामानों का इस्तेमाल करके हम चीन को आर्थिक रूप से मज़बूत बना रहे हैं, जो सही नहीं है। सीमा पर सैनिकों का खून बहा है, आगे ऐसा नहीं हो इसके लिए हमें चीनी सामानों का बहिष्कार करना है।
प्रदर्शन करने वालों में चेतन पंवार, विजय सिंह जोधा, छैलू सिंह, सूरज पुरोहित, योगेश जांगिड़, विक्की रावत, प्रदीप सिंह, भगवान सिंह, राजा पारीक, विजय सिंह सिकराली, भवानी आसेरी, नवदीप गहलोत, महादेव शर्मा, प्रहलाद पंचारिया, राजू पारीक, जय लाटा, प्रेम गहलोत, गजु सुथार, रघुवीर सिंह, महेश राजपुरोहित, विष्णु, प्रिंस मेहरा, हरिसिंह, भवानी सिंह व अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोरोना से घबराना नहीं, राजस्थान में अब तक 10 हजार से ज्यादा संक्रमित हुए ठीक