







बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में मुस्लिम सिंधी सिपाही समाज ने मुस्लिम सिन्धी सिपाही आयोग/ बोर्ड के गठन की मांग उठने लगी है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता मईनुदीन कोहरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा है। कोहरी ने ज्ञापन में बताया कि सिन्धी सिपाही समाज के लोग उत्तरी–पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर व नागौर आदि जिलों में निवास करते हैं। यह समाज हमेशा से ही उपेक्षित रहा हैं। इनके कल्याण के लिए आयोग / बोर्ड बनाया जाए ताकि उनकी आधारभूत समस्याओं का निराकरण कर सके।
कोहरी ने सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया है कि समाज में केवल चार प्रतिशत लोग ही शिक्षित है। जबकि 60 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है। इसी तरह 35 प्रतिशत कुशल, अर्ध कुशल छूटकर काम करने वाले मजदूर हैं। यह समाज 60 सीटों में निर्णायक भूमिका में देखे जाता है। हमारे समाज के सपूत की उपेक्षा हुई है। 1971 के वीर चक्र रफीक खान की याद में आज तक कोई चौराहा, स्कूल, सर्किल, बाग छात्रावास, भवन का नामकरण नहीं हुआ है।



