








बीकानेर abhayindia.com कोरोना के संक्रमण काल में ऐहतियात के तौर पर शहर के दो इलाकों में लगाये गये महाकर्फ्यू और चार थाना इलाकों में लगाये गये कर्फ्यू में ढील देने की मांग अब जोर पकडऩे लगी है।
ढील देने मांग करने उठाने वालों का तर्क है कि बीकानेर में अब कोरोना से मुक्त हो चुका है, पिछले आठ दिनों से कोरोना पॉजिटिव का कोई नया केस भी सामने नहीं आया है। इसलिये महाकर्फ्यू और कर्फ्यू में ढील देनी चाहिए है, जिससे प्रभावित इलाके के लोगों को राहत मिल सके।
मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एनडी कादरी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि पिछले आठ दिन से बीकानेर में कोई कोरोना रोगी सामने नहीं आने के बाद भी कर्फ्यू में ढील की उम्मीद की जा रही है। जिन क्षेत्रों से रोगी पाए गए थे, वहां से तो पिछले पंद्रह दिन से कोई नया रोगी सामने नहीं आया है।
बीकानेर : क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का आलम देखकर विधायक ने जताई नाराजगी
सिटी कोतवाली व कोटगेट थाने सहित नयाशहर थाने के कुछ हिस्से में कर्फ्यू लगे करीब बीस दिन हो गए हैं। जबकि नुरानी मस्जिद और ठंठेरा मौहल्ला क्षेत्र में महाकर्फ्यू लगे महिना बीतने को आया है। इन इलाकों के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। पुलिस सख्ती के चलते बीमारी से ग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये अब प्रभावित इलाके के लोगों को राहत मिलनी चाहिए।
बीकानेर में कोरोना को लेकर बनाई नई रणनीति पर मंथन
इसी तरह लोजपा जिला अध्यक्ष रमजान मुगल ने भी मुख्यमंत्री को ऑनलाइन ज्ञापन भेजकर शहर के महाकफ्र्यू और कफ्र्यू ग्रस्त इलाकों के लोगों की परेशानियों को देखते हुए ढील देने की मांग की है। मुगल ने ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि महाकर्फ्यू और कर्फ्यूग्रस्त इलाके अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, वहीं बीकानेर भी अब कोरोना से मुक्त हो चुका है। इसलिये प्रभावित इलाकों में राहत दी जाये ताकि जन जीवन व्यवस्थित हो सके।
बीकानेर : फ़ैमिली फोटो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता 26 अप्रैल से 5 मई तक, यहाँ पर भेज कर अपनी फोटो
बीकानेर में मासूम कहकशां ने रखा रोजा, कोरोना के खात्मे के लिए मांगी दुआ
Lockdown : दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के श्रमिकों को लाने के लिए 19 अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
Corona In Rajasthan : आज सुबह आए 36 नए केस, 5 हजार सैंपल की जांच आनी बाकी, कहां-कितने केस…
बीकानेर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण शुरू





