बीकानेर Abhayindia.com देहदानी रिखबचंद सोनावत का 10 नवंबर को असामयिक निधन हो गया। सोनावत के निधन से उद्योग एवं व्यापार जगत को आघात लगा है।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सोनावत का निधन उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सोनावत अनुभवी उद्यमी होने के साथ-साथ समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं। जिसका उदाहरण अंतिम इच्छा के रूप में उनका देहदान करना है। सोनावत की सोच थी कि समाज को कुशल चिकित्सक देने के लिए उसको मानव शरीर रचना का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है। जो मृत शरीर पर परीक्षण द्वारा ही संभव है। इसके लिए देहदान मृत्यु उपरान्त संपूर्ण शरीर का दान अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
उनकी अंतिम इच्छा का अनुसरण करते हुए उनके सुपुत्रों महेंद्र कुमार, निर्मल कुमार सोनावत परिवार द्वारा इनके पार्थिव देह को आज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को सौंपा जा रहा है। सोनावत वरिष्ठ उद्यमी के रूप में सदैव युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।
•