बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़) । स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में सहायक प्रोफेसर सत्यवीर सिंह मीना को प्रबंधन में शोध करने पर डाॅक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। मीना को यह उपाधि रविवार को उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई।
मीना ने प्रबंधन विषय के प्रोफेसर डाॅ. हनुमान प्रसाद के निर्देशन में ‘राजस्थान में जनजातीय उपयोजना क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों का एक मूल्यांकन अध्ययन’ विषय पर शोध किया। डाॅ. मीना के शोध पत्र कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वे जापान के टोक्यो में एग्री बिजनेस एंड एग्री इको टूरिज्य विषय पर 20 दिवसीय प्रशिक्षण ले चुके हैं।