








जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 से पहले राजस्थान में सियासी घमासान तेज हो गया है। दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के नेता अब पाला बदलने लगे हैं। हाल में एक साथ दो दर्जन कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं, चूरू से भाजपा सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस के पाले में चले गए हैं। इस बीच, राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो दल-बदल का यह तो महज ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है।
बताया जा रहा है लोकसभा चुनाव से पहले अभी कई नेता इधर-उधर होंगे। भाजपा की ओर से जयपुर, श्रीगंगानगर सहित अन्य जिलों में एक दर्जन और कांग्रेस नेताओं के पाला बदलने का दावा किया जा रहा है। इनमें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के मंत्री और विधायक के अलावा अन्य नेता शामिल बताए जा रहे हैं।
इधर, कांग्रेस भी भाजपा के असंतुष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में लाने की कवायद में जुटी हुई है। सांसद राहुल कस्वां के भाजपा छोड़ने के बाद कांग्रेस खेमा उत्साहित नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि अभी भाजपा के कई और नेता भी उनके संपर्क में हैं।





