Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरदीपक को पूर्व से कांग्रेस का टिकट दिलाने के लिए जयपुर जाएगा...

दीपक को पूर्व से कांग्रेस का टिकट दिलाने के लिए जयपुर जाएगा समाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर दीपक अरोड़ा को टिकट देने की मांग समाज के स्तर पर जोर पकडऩे लगी है। खत्री, मोदी, अरोड़ा समाज के मौजीज लोगों की दीपक अरोड़ा के रामपुरा स्थित निवास पर बैठक में इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की गई। अ.भा. खत्री मोदी अरोड़ा समन्वय समिति की ओर से रखी गई बैठक में 21 अक्टूबर को जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने तथा उसमें विभिन्न मुद्दे रखने पर चर्चा की गई।
बैठक में राजेंद्र मोदी ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से दीपक अरोड़ा के लिए कांग्रेस की टिकट की मांग करते हुए बताया कि विश्व में हर छठा आदमी भारतीय है। इसी तरह भारत में हर छठा आदमी खत्री मोदी अरोड़ा है, इसीलिए हमें हमारा हक मिलना ही चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र मोदी रायमलाणी, जितेंद्र खत्री, नरेश खत्री, सुभाष मोदी, नंदूलाल अरोड़ा, पीरूदान मोदी, सुरेंद्र अरोड़ा, घनश्याम मोदी, नरेश छाबड़ा, एल. के. चावला, हेमंत बजाज, गिरिराज, रामरतन मोदी सहित अनेक मौजूद थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular