








बीकानेर Abhayindia.com गौ सेवी दिवंगत सेठ हीरालाल गहलोत परिवार की ओर से पीबीएम अस्पताल को डी फ्रीज व रेफ्रिजरेटर भेंट किए गए हैं।
हीरालाल गहलोत की प्रेरणा स उनके पुत्र व कांग्रस के नेता गोपाल गहलोत परिवार ने पीबीएम अस्पताल में 2 डी फ्रीज और 2 रेफ्रिजरेटर भेंट किए गए।
जानकारी के अनुसार पीबीएम के कोविड सेन्टर में इंजेक्शन आदि रखने के लिए फ्रीज की कमी होने का पता चलने पर गहलोत परिवार के भुवनेश तंवर एवं उनकी धर्मपत्नी ने यह सेवा कार्य पूरा किया।
इस दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ.परमिन्द्र सिरोही, डॉ.गौरीशंकर, डॉ.पी. डी.तंवर एंव गहलोत परिवार के माणक तंवर मौजूद रहे।





