Thursday, May 2, 2024
Homeबीकानेरकिसानों को मिली कर्ज माफी, गोदारा ने बांटे प्रमाण पत्र

किसानों को मिली कर्ज माफी, गोदारा ने बांटे प्रमाण पत्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्य सरकार ने किसानों के हित मे बड़ा कदम उठाते हुए कर्ज माफी का जो निर्णय लिया है यह अपने आप में ऐतिहासिक कदम है। भीखनेरा जैसी पंचायत में 119 किसानों को बड़ी राहत मिली है। ये विचार गुरुवार को भीखनेरा में आयोजित कर्ज माऊी शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुमित गोदारा ने व्यक्त किए।

दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बीकानेर की ओर से आयोजित शिविर में गोदारा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बड़े स्तर पर किसानों के 50 हजार तक के कर्ज माफ का निर्णय लेकर यह साबित कर दिया कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। गोदारा ने सरकार की शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, पेयजल आदि के क्षेत्र में कई उपलब्धि गिनाई। इस दौरान गोदारा ने किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र सौंपे। कार्यक्रम बैंक के मनमोहनसिंह यादव ने कहा कि भीखनेरा पंचायत में 119 किसानों को कर्ज माफी का फायदा मिला है। इन सभी किसानों का कुल 17 लाख रुपये का कर्जा माफ हो चुका है।

कार्यक्रम में ग्राम सेवा सहकारी समिति भीखनेरा के अध्यक्ष इन्द्राज धतरवाल, मुखराम धतरवाल, व्यवस्थापक बीरबल ज्याणी, बेगाराम ज्याणी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व मेहमानों का साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular