Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरदिनदहाड़े हो गई चैन स्नैचिंग, पुलिस अलापती रही सब खैरियत का राग...

दिनदहाड़े हो गई चैन स्नैचिंग, पुलिस अलापती रही सब खैरियत का राग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बिना नंबरी बाईक पर सवार तीन ढाटाधारी बदमाश रविवार को दिन दहाड़े कोतवाली इलाके से एक महिला के गले से सोने की चैन झपट ले गये और पुलिस थाना पुलिस देर रात तक सब खैरियत का राग अलापती रही।

जानकारी के अनुसार रामपुरिया मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय उषा सोनी रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपनी मां के साथ सुग़नीदेवी अस्पताल से घर की तरफ जा रही थी, तभी मौके पर बिना नंबरी बाईक में सवार होकर आये तीन अज्ञात ढाटाधारी युवकों में पीछे बैठे युवक ने गले में झपट्टा मारा और ढाई तोला सोने की चैन तोड़कर ले गये। अचानक हुई चैन स्नैचिंग से पीडि़ता और उसकी मां बुरी तरह घबरा गई और शोर-शराबा मचाया तब तक तीनों युवक अपनी बाईक पर निकल चुके थे। मौके पर कुछ साहसी युवकों ने बाईक सवार ढाटाधारी बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आये।

मजे कि बात तो यह रही कि दिन दहाड़े हुई चैन स्नैचिंग की इस वारदात की पुख्ता सूचना मिलने के बाद बावजूद भी कोतवाली पुलिस देर शाम तक अनभिज्ञता जाहिर कर सब खैरियत का राग अलापती रही। जबकि शाम करीब साढे छह बजे थाने पहुंची पीडि़ता उषा सोनी ने चैन स्नैचरों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी। फिलहाल पुलिस मौका ए वारदात के आस पास दुकानों-प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चैन स्नैचरों का सुराग जुटा रही है।

कांग्रेस ने बदला पैंतरा : राहुल अब सीएम को उन्हीं के ‘घर’ में देंगे चुनौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular