Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबेटी को जन्म दे दिया, इसलिए उसने छोड़ दिया संगीनी का साथ...

बेटी को जन्म दे दिया, इसलिए उसने छोड़ दिया संगीनी का साथ…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। देश में एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सरीखा अभियान चल रहा है, वहीं दूसरी ओर बेटी की इस कदर बेकद्री हो रही है कि उसके नाम पर उसी के मां-बाप आपस में बंट गए हैं। यह मामला बीकानेर के रानीबाजार क्षेत्र में रहने वाली सितारा शेख से जुड़ा हुआ है। सितारा ने जब से बेटी को जन्म दिया है तब से उसके ससुरालवालों ने उससे किनारा कर लिया है। वे उसे अपने साथ ले जाने को तैयार नहीं है।

सितारा की व्यथा से जुड़ा यह मामला गुरुवार को सर्किट हाउस में हुई जिला पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक में सामने आया है। बैठक में समिति सदस्य सुमन जैन ने बताया की रानी बाजार निवासी सितारा शेख ने ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट व दहेज के लिए तंग करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसे कहा है कि जबसे उसने बेटी को जन्म दिया है, तब से ससुराल वाले उसे अपने साथ ले जाने को राजी नहीं है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच करवाकर शीघ्र ही पीडि़ता को न्याय दिलाया जाएगा। बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित और शिकायतों से संबंधित लगभग 10 प्रकरण दर्ज किए गए, जिन पर समिति द्वारा कार्यवाही की गई।

बैठक में रामसरा श्रीडूंगरगढ़ निवासी मामराज ने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या के केस में पुलिस ढिलाई बरत रही है और कोई कार्यवाही नहीं हो रही। भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने महाजन थाना क्षेत्र के शराब के अवैध ठेके और उनसे होने वाले दुष्प्रभावों से उत्पन्न समस्याओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। वही बीट कांस्टेबल को महाजन थाना क्षेत्र से हटाकर अन्यंत्र लगाने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ निवासी हरिराम शर्मा ने मोमासर पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल के गलत व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल ग्रामवासियों से गलत तरह का व्यवहार करते हैं और उन्हें डराते धमकाते है। पुलिस के द्वारा पाबंद करने के बावजूद भी बेटे हरीश के द्वारा पिता को परेशान करने की शिकायत लेकर खुद पिता किशन लाल तंवर वहां पहुंचे।

इसी प्रकार चांदीराम गुरिया, वी. डी. गोयल, हरि प्रकाश सोनी, राधा किशन तँवर भी अपनी-अपनी शिकायत लेकर समिति के समक्ष पहुंचे। बैठक में सदस्य सचिव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा तथा समस्त समिति ने सभी प्रकरणों को ध्यान से सुन कर कार्यवाही की। बैठक में अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, सदस्य सुमन जैन, सदस्य बहादुर सिंह निमोरिया उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular