





जयपुर Abhayindia.com चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) के असर के चलते प्रदेश में भी मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के असर से 16 व 17 मई से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर थंडरस्टॉर्म व तेज हवा के साथ कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
बहरहाल, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में लू के साथ अचानक तेज हवाएं और कहीं हल्की दर्जे की बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी राजस्थान में आज मौसम थोडा बदला हुआ रहेगा। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित होने तथा उत्तर उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ कर 18 मई को गुजरात तट की तरफ पहुंचने की संभावना है।





