Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Sports खेल दिवस पर साइक्लिस्‍ट विश्नोई का सम्मान

Bikaner Sports खेल दिवस पर साइक्लिस्‍ट विश्नोई का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com राष्ट्रीय खेल दिवस पर गणेश स्पोर्ट्स क्लब व शाकद्वीपीय समाज के युवाओं ने राष्ट्रीय साइक्लिस्‍ट व रेलवे स्पोर्ट्स सेक्रेट्री सागरमल बिश्नोई का भव्य सम्मान किया। खेलों से जुड़े शंकर सेवग के नेतृत्व में हेमंत सेवग, नीलेश शर्मा व दाऊजी लहरी ने विश्नोई को सम्मान पत्र सौंपा एवं माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए शंकर सेवग ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतिभाओं का सम्मान करने से अन्य खेल प्रतिभाओं का भी उत्साहवद्र्धन होता है तथा उनमें अच्छा प्रदर्शन करने की ललक जागती है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular