







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में साइबर ठगी के मामले बढते जा रहे हैं। इस बीच, कोतवाली थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, खड़गावतों के मोहल्ले में रहने वाली एक छात्रा का बैंक एकाउंट साइबर ठगों ने खाली कर दिया।
छात्रा भावना पुत्री राजकुमार खड़गावत ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें उसने बताया कि उसके पापा को उन्हें 15 हजार रुपए देने हैं, एक बार आपके मोबाइल में 50 रुपए भेज रहा हूं, कंफर्म करो। इसके कुछ देर बाद उसी नंबर से दो मैसेज मिले, जिसमें 10 और 50 हजार रुपए भेजने का मैसेज था। कुछ देर बाद साइबर ठग का फोन आया कि उसने 15 हजार रुपए के स्थान पर 50 हजार रुपए भेज दिए। 35 हजार लौटा दो। छात्रा अपना एकाउंट देख ही रही थी कि खाते से करीब 10 हजार निकल गए।





