Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में महिला के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, पुलिस ने रिफंड करवाए...

बीकानेर में महिला के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, पुलिस ने रिफंड करवाए रुपए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में साइबर क्राइम रेस्‍पॉन्‍स सैल ने एक और मामले में सफलता अर्जित की है। इस मामले में पुलिस ने परिवादिया जशोदा कस्वां के साथ फ्रोड हुए 90,000 रूपये रिफण्ड करवाये गए है।

पुलिस के अनुसार, परिवादिया जशोदा कस्वां निवासी लालमदेसर नोखा ने 29.04.2023 को सीसीआरसी को कॉल करके बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन गेमिंग आईडी देने का झांसा देकर मेरे से 90,000 रूपये ट्रांसफर करवा लिये। जिस पर उक्त कम्पलेन प्राप्त होने पर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र के नेतृत्व में कांस्‍टेबल प्रदीप के द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उक्त फ्रोड में प्रयुक्त खातों को ब्लोक करवाया। इस दौरान15.05.2023 को जशोदा कस्वां के खाते में रिफण्ड करवाया। जब पीड़िता के पास सारे रूपये रिफन्ड होने का मैसेज मोबाईल पर आया तो जशोदा कस्वां के परिवार के सदस्य सुरेश कस्वां ने सीसीआरसी कार्यालय आकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस का धन्यवाद दिया।

आमजन से अपील : ऑनलाईन फाईनेन्सियल फ्रोड होने पर तुरन्त अतिशीघ्र साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल के हैल्पलाईन नम्बरों पर कॉल करें। 7877045498

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular