








बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये एडीएम सिटी सुनिता चौधरी ने गुरूवार को एक आदेश जारी के कोतवाली थाने के सिगिंयों के चौक और उदासर मरूधरा कॉलोनी में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किये है।
जानकारी में रहे कि इन इलाकों में बुधवार को एक-एक कोरोना संक्रमित रोगी सामने आये थे। एडीएम सिटी के आदेश अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत सिंगियों के चौव्क के क्षेत्र में मनकामेश्वर महादेव मंदिर के आगे से मकान हाकम देवडा़ से मकान दाउद इब्राहिम तक के छींपो का मोहल्ला केे क्षेत्र में तथा थाना जेएनवी अंतर्गत उदासर में मरूधर विस्तार नगर के क्षेत्र में मकान मनमोहन से लेकर नाथ जी का बाडा से होकर मकान बिशन सिंह तक के क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निषेधाज्ञा लागू की है।
बीकानेर में इंतज़ार था मानसून का, और आ गई ….
बीकानेर में कोरोना विस्फोट : मुरलीधर व्यास कॉलोनी का नहीं, तिलक नगर का है ओमप्रकाश
बीकानेर में अवैध खनन को लेकर सिस्टम हुआ सख्त, कलेक्टर ने …
बीकानेर : पीबीएम अस्पताल में प्रसूता से अभद्रता का मामला …
Breaking News…. बीकानेर में 24 नहीं, 21 आए नए केस, कोरोना विस्फोट, देखें कहां-कहां से आए नए केस…





