









बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीछवाल थानान्तर्गत उरमूल डेयरी के पास शुक्रवार शाम को बदमाशों ने एक व्यक्ति पर रॉड और लाठी से हमला बोल दिया तथा उसके पास से 1,95,740 रुपए लूट कर ले गए।
हमले में घायल हुए नोखा थाना क्षेत्र के गांव साधासर निवासी कानिराम जाट (35) पुत्र गंगाराम को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके बयान पर हमलावर रामनिवास, रामचन्द्र, सोहनलाल, बाबूलाल, सुरजाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक आनन्द मिश्रा कर रहे हैं।





