Sunday, May 5, 2024
Hometrendingक्राइम : फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी...

क्राइम : फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस किए जप्त, अब तक १३ जनों को पकड़ा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीते दिनों अम्बेडकर सर्किल पर एक युवक पर हथियारों से हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवर को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

साथ ही इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने हमलावरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीन जनवरी को शाम तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली परआरोपी मोहम्मद गुल वगैरा ने फायरिंग व तलवारों से हमला कर मारपीट की थी। इस मामले में प्रकाश सोलंकी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही थाना अधिकारी मनोज माचरा के के नेतृत्व में पुलिस अनुसंधान में जुटी थी। अनुसंधान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आईपीएस, वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर, दीपचन्द के निकट सुपरविजन में गठित अलग अलग टीमों ने मिलकर आरोपी मोहम्मद गुल निवासी गली नंबर 02 धोबीतलाई, दो पीरों के समीप निवासी मोहम्मद सलीम खान, रामपुरा बस्ती गली नम्बर ११ निवासी अब्दुल अजीज कायमखानी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी मोहम्मद सलीम से एक पिस्टल 7.62 एमएम मय 12 कारतूस व अभियुक्त मोहम्मद सदीक से एक पिस्टल 7.62 एमएम मय 20 जिन्दा कारतूस व दो मैगजीन बरामद किए है। अभियुक्त अमीरदीन से एक देशी कट्टा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद किए है।

पुलिस ने इस मामले में पूर्व में अमन हुसैन से एक देशी कट्टा 315 बोर मय 16 कारतूस बरामद किया था। अब तक पुलिस ने कुल 02 पिस्टल मय 3 मैगजीन, 02 देशी कट्टा व 52 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही इन आरोपियों को आश्रय देने वाले व सहयोग करने वाले आरोपी धोबी तलाई गली-१७ निवासी अयुब अली हाल सिनै मेजिक के सामने कायम नगर चौधरी कॉलोनी और सीकर के सबलुपरा निवासी फिरोज खान पठान को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का अनुसंधान जारी है।

अब तक 13 गिरफ्तार…

गौरतलब है कि इस प्रकरण में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही दो बाल अपचारी निरुद्ध किए गए हैं। इसमें शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular